क्या विराट कोहली सचिन को पछाड़ पाएंगे।

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली जिसका नाम क्रिकेट की दुनिया में काफी ज्यादा सुर्खियों में है इसके साथ ही विराट कोहली को King cricketer के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है और अब इस मुकाम तक पहुंच गए हैं कि जल्द ही विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर उन्हें पछाड़ देंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विराट कोहली उर्फ किंग कोहली

क्रिकेटर विराट कोहली को किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है दरअसल इसके बारे में संपूर्ण जानकारी तो नहीं परंतु कुछ रिपोर्ट के अनुसार 2014 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर एक भारतीय क्रिकेट फैन कुणाल गांधी विराट कोहली को t-shirt gift मैं देना चाहते थे। परंतु t-shirt पर Virat Kohli or Kohli लिखना उन्हें खाली खाली सा और कुछ अजीब लग रहा था इसलिए उन्होंने उनकी t-shirt पर King Kohli लिख दिया तब से विराट कोहली को किंग कोहली की पहचान मिल गई।

इस कहानी की सच्चाई अभी तक किसी को भी नहीं पता थी लेकिन विराट कोहली ने इस नाम पर कभी दाग नहीं लगने दिया और हमेशा अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देते गए और आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि वह सचिन को पछाड़ सके।

विराट कोहली नक्शे कदम पर

जब से विराट कोहली को किंग कोहली का नाम मिला तब से उन्होंने कभी इस बात पर अफसोस नहीं होने दिया इसके साथ ही विराट कोहली ने सचिन को अपना भगवान मानते हुए सचिन तेंदुलकर के नक्शे कदम पर ही चले हैं। Sachin Tendulkar 35 साल की उम्र में दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज बन चुके थे। अब विराट भी उनको टक्कर देने को सज है। 35 साल की उम्र तक दोनों ही खिलाड़ी दुनिया में 26000 इंटरनेशनल रनों तक पहुंच चुके हैं।

क्या विराट कोहली सचिन को पछाड़ेंगे

जैसा कि आप सभी को बताया कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के ही नक्शे कदम पर चल रहा है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ने ही 35 साल की उम्र में दुनिया में 26000 इंटरनेशनल रानो का रिकॉर्ड बना चुके हैं। दिल्ली की धूमिल सड़कों से लेकर अंतरराष्ट्रीय मैदाने पर राज करने तक की विराट कोहली की यात्रा में जो संघर्ष जुनून और उत्साह है रहा है उसमें कहीं ना कहीं एक नवाबी झलक दिखे जाती है 15 साल की करियर में विराट ने क्रिकेट को सदियों तक याद रखें जाने वाली रिकॉर्ड से भर दिया है। विराट कोहली की यही सफलता उन्हें सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने में सहायता करेगी हालांकि उन्होंने अभी तक सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को नहीं पहचान है परंतु उनकी कामयाबी को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि विराट कोहली जल्द ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।

विराट कोहली रिकॉर्ड

विराट कोहली सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन बनाए। इससे पहले रिकी पोटिंग कुमार संग कला और सचिन तेंदुलकर ही इस रिकार्ड को बना पाए हैं। अब इसमें अकेले विराट का औसत 50 प्लस का है।
अगर वनडे के बारे में बात की जाए तो वनडे में विराट कोहली चौथे नंबर पर चल रहे हैं हालांकि संघ कारक को पचाने में केवल 710 रन दूर है और जल्द ही वह दो नंबर पर पहुंच जाएंगे।
अगर टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात की जाए तो विराट कोहली का क्या ही कहना विराट कोहली टेस्ट में 7 डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी है।
t20 में तो विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ t20 बल्लेबाज है। t20 फॉर्मेट में 4000+ रन बनाने वाले एक लोते खिलाड़ी विराट कोहली है।

विराट कोहली की performance को देखते हुए यही अनुमान है कि विराट कोहली कुछ ही माचो में सचिन तेंदुलकर की सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और नंबर वन पर पहुंच जाएंगे। हालांकि विराट कोहली अभी कुछ मामलों में चौथे नंबर पर चल रहे हैं परंतु कई जगहों पर इन्होंने दो नंबर पर आने की तैयारी हो चुकी है और जल्द ही वे एक नंबर पर पहुंच जाएंगे।

Leave a Comment