Railway से जुड़ी कंपनी के शयरों में तूफानी तेजी, कीमत ₹1000 पार

Railway से जुड़ी एक कंपनी सामने आई है जिसके शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार खुलने के साथ ही कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली थी और अभी हाल ही में कंपनी के शेयर ₹1000 के पार भी चले गए हैं। Railway से जुड़ी इस कंपनी ने अपने invester को कुछ ही समय में मालामाल कर दिया है। तो चलिए अब Railway से जुड़ी इस कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Railway से जुड़ी हुई कंपनी

हम रेलवे से जुड़ी जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उसे कंपनी का नाम है “Titagarh Rail system Limited”. Titagarh Rail system Limited कंपनी के शेयरों में जबरदस्ती की देखने को मिल रही है। 13 दिसंबर 2023 बुधवार को भी Titagarh Rail system Limited केशव में तेजी देखने को मिली और शेयर ₹1025.10 के स्तर पर पहुंच गए। इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दिया है। Titagarh Rail system Limited कंपनी शेयर बाजार में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी नजर आ रही है। इससे निवेशकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

कंपनी के शेयरों में तेजी

रेलवे से जुड़ी Titagarh Rail system Limited कंपनी के शेयरों में ऐसे ही तेजी नहीं आई है बल्कि तेजी के पीछे एक प्रमुख कारण बताया गया है। कारण यह है कि Titagarh Rail system Limited कंपनी ने पात्र संस्थागत खरीदारों को नये शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने जारी किए गए इन शेयरों के जरिए 699.9 करोड रुपए जुटाए है। इस खबर ने कंपनी के शेयरो को एक नई उड़ान दे दी। इसको लेकर Titagarh Rail system Limited कंपनी में बताया कि पात्र संस्थागत खरीदी दादा को उन्होंने 933 प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 7502679 इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इन शेरों की कीमत 69999.99 लाख रुपए है।

Titagarh Rail system Limited के शेयरों का हाल

Titagarh Rail system Limited के शेयरों में लगभग 700 करोड रुपए जताने के बाद से तेजी देखने को मिल रही है हालांकि 5 दिनों के भीतर कंपनी के शेयरों में 7% का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा एक महीने के दौरान 25.56% की तेजी व 6 माह के दौरान Titagarh Rail system Limited कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को 120% तक का रिटर्न दिया गया। अगर 1 साल की रिकॉर्ड की बात की जाए तो कंपनी का 1 साल का सबसे हाई रिकॉर्ड 1073.65 रुपए का रहा है वहीं पर सबसे लो रिकॉर्ड 182 रुपए का रहा है।

निष्कर्ष:- इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को कंपनी की स्थिति के बारे में बताया गया है। यहां पर आपको किसी भी प्रकार की खरीद की सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार पूर्ण रूप से जोखिम के अधीन है, इसलिए किसी भी खरीद से पूर्व एक्सपर्ट के सलाह लेवे।

Leave a Comment