अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी, निवेशक बूलिश

शेयर बाजार में निवेश करने वाले सभी निवेशकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया हूं। शेयर बाजार की जानी-मानी अडानी ग्रुप कंपनी के शेयरों में तूफान तेजी देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में अडानी ग्रुप कंपनी के शेयरों में 18% का उछाल देखने को मिला। इस से निवेशक काफी ज्यादा बुलिस नजर आ रहे हैं। अडानी ग्रुप की कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अडानी ग्रुप शेयरों में तूफानी तेजी

3 जनवरी बुधवार को हिडन वर्ग विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद से शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अडानी ग्रुप के खिलाफ आरोपों की विशेष जांच दल या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच का आदेश देने का कोई आधार नहीं है। भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि Security exchange board of India लगे आरोपों के खिलाफ अपनी जांच को तीन माह के दौरान पूरी करें।

सुप्रीम कोर्ट फैसले का अडानी ग्रुप पर असर

अडानी ग्रुप के खिलाफ आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से Adani Group के शेयरों पर positive असर देखने को मिला। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार के दिन कंपनी के शेयरों में 18% के साथ तूफानी तेजी देखने को मिली। इसके बाद गौतम अडानी काफी ज्यादा खुश भी नजर आ रहे हैं इसलिए गौतम अडानी ने अपनी खुशी को जायज करते हुए टिप्पणी भी की कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई है सत्यमेव जयते। इसके अलावा गौतम अडानी में यह भी कहा कि मैं उन सभी को धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने हमारा साथ दिया, हमारे साथ खड़े रहे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के विकास गाथा में हमारा योगदान इसी प्रकार बना रहेगा जय हिंद जय भारत। गौतम अडानी द्वारा दी गई टिप्पणी से साफ पता चलता है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से वह कितने खुश हैं तथा बुधवार को 18% साल के साथ यह भी पता चलता है कि कंपनी के शेयर पर positive असर देखने को मिला।

कंपनी के शेयरों की स्थिति

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। Adani energy solution कंपनी के शेयरों में 17.38% का उछाल, Adani total ges के शेयरों में 9.99%, Adani green energy में 9.13%, ND TV में 11.39%, Adani enterprises के शेयरों में 9.11%, Adani vilar में 8.52%, ambuja cement में 3.46%, Adani power में 4.99% तथा ACC 2.96% की तेजी के साथ शेयर बाजार में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अडानी ग्रुप कंपनी की मार्केट कैपिटल 15 लाख करोड रुपए के पार पहुंच गई है।

निष्कर्ष:- इस आर्टिकल में आप सभी को अडानी ग्रुप कंपनी के शेयरों के बारे में बताया गया है। आशा करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी के बड़े ही काम की होने वाली है। परंतु ध्यान रहे निवेश करने से पूर्व एक्सपर्ट की सलाह लेवे।

Leave a Comment