एलविश यादव को राजस्थान पुलिस का शिकंजा

हमने आप सभी को पहले एक आर्टिकल के माध्यम से सूचित करते हुए बताया था कि एलविश यादव को एक रेव पार्टी के करते हुए पकड़ा गया। इसके साथ ही एलविश यादव पर यह भी इल्जाम लगे थे कि एलविश यादव गैर कानूनी कार्य करते हैं। तहकीकात के दौरान पुलिस को पार्टी की जगह पर 9 कोबरा सांप, सांप का जहर जैसी कुछ चीज बरामद हुई थी। इसपार्टी के दौरान कोबरा सांप और सांप की जहर की तस्करी की जा रही थी। जिसमें Bigg Boss OTT2 के विनर एलविश यादव का नाम शामिल था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एलविश यादव को पुलिस से मिली रिहाई

जैसा कि हमने आप सभी को बताया कि यूट्यूबर एलविश यादव पर गैर कानूनी कार्य करने का इल्जाम लगा हुआ है। इस कारण एलविश यादव को सुकेत के पास शनिवार शाम को एल्विस यादव सहित तीन जनों को नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा रोका गया तथा उनसे पूछताछ की गई। काफी समय की पूछताछ के बाद पुलिस ने एलविश यादव को छोड़ दिया। क्योंकि दिल्ली पुलिस से जानकारी ली गई और वहां से एल्विस को वांटेड नहीं बताने पर छोड़ दिया गया।
डीएसपी कैलाश चंद खटीक DSP Kailash Chandra khatik ने कहा कि सुकेत में नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी इसमें गाड़ी रुकवा कर चेक करने पर एल्विस यादव सहित तीन जनों का होना सामने आया। इस मामले में नोएडा में अन्य जगह है इसकी जानकारी ली गई इस पर उन्होंने कहा कि वह वांटेड नहीं है अगर ऐसा कोई मामला हुआ तो युटुब एलविश यादव को 41 का नोटिस देकर बुला लिया जाएगा। अभी गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता नहीं है ऐसे में एल्विस यादव को छोड़ दिया गया। इस बात को लेकर गोरतलब है कि मेनका गांधी की संस्था ने एलविश के खिलाफ सांपों का जहर बेचने का केस दर्ज कराया है।

Leave a Comment