इसराइल हमास का युद्ध मचा रहा कहर ना क्रिसमस ट्री, ना सेलिब्रेशन (Israel-Hamas’ war is wreaking havoc on Christmas tree, not celebration)

25 दिसंबर जहां पर सभी और क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है वहीं पर इसराइल और हमास युद्ध के चलते इस बार यीशु का घर पूरी तरह से सन्नाटा पड़ा हुआ है। क्रिसमस फेस्टिवल पर सबसे ज्यादा रौनक बेथलहम शहर में रहती है क्योंकि यहां पर यीशु का जन्म हुआ था। लेकिन यहां पर इस बार किसी भी प्रकार का कोई भी सेलिब्रेशन नहीं हो रहा है चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Everyone is celebrating the festival of Christmas on 25th December, whereas due to the war between Israel and Hamas, this time the house of Jesus is completely silent. The city of Bethlehem is most vibrant during the Christmas festival because Jesus was born here. But this time there is no celebration of any kind, there is silence all around.

इसराइल व हमास युद्ध का कहर (The havoc of Israel and Hamas war)

क्रिसमस का त्योहार ईसाइयों का सबसे बड़ा त्यौहार है। क्रिसमस डे को यीशु के जन्म उपलक्ष में मनाया जाता है। बेथलहम शहर में क्रिसमस डे को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि इस यूसुफ की जन्म भूमि माना जाता है। परंतु इस बार यहां पर ना ही कोई क्रिसमस ट्री है वह ना ही किसी भी प्रकार का कोई सेलिब्रेशन है यहां पर इसराइल और हमास युद्ध के चलते चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है। इजराइल हमले के चलते पर्यटक और तीर्थ यात्री फिलिस्तीनी शहर में जाने से डर रहे हैं। हर साल क्रिसमस डे के त्योहार पर फिलिस्तीन के बेथहलम शहर में क्रिसमस त्योहार को काफी जोश से मनाया जाता था लेकिन इस बार इसराइल और हमास के युद्ध में ऐसा कहना मचाया की पूरे शहर को विरान कर दिया। इसका असर केवल शहर में मनाए जाने वाले क्रिसमस त्योहार पर ही नहीं बल्कि सभी के घरों पर असर पड़ा। क्रिसमस डे के दिन सभी लोग पूरी तरह से पर्यटक पर निर्भर रहते हैं क्योंकि यहां पर पर्यटक चर्च ऑफ़ द नेटिविटी को देखने के लिए आते हैं लेकिन युद्ध के चलते कोई भी पर्यटक यहां पर नहीं आ रहा। इस वजह से यहां के सभी रेस्टोरेंट, होटल, दुकान पूरी तरह से विरान पड़ी है।

Christmas festival is the biggest festival of Christians. Christmas Day is celebrated to commemorate the birth of Jesus. Christmas Day is celebrated with great pomp in the city of Bethlehem because it is considered to be the birthplace of Joseph. But this time there is neither any Christmas tree nor any celebration of any kind, there is silence all around due to the war between Israel and Hamas. Tourists and pilgrims are afraid to visit the Palestinian city due to the Israeli attack. Every year on the festival of Christmas Day, the Christmas festival was celebrated with great enthusiasm in the city of Bethlehem in Palestine, but this time the war between Israel and Hamas created such a havoc that the entire city was deserted. This affected not only the Christmas festival celebrated in the city but also everyone’s homes. On Christmas Day, everyone is completely dependent on tourists because tourists come here to see the Church of the Nativity but due to the war, no tourists are coming here. Because of this, all the restaurants, hotels and shops here are completely deserted.

ना क्रिसमस ट्री, ना सेलिब्रेशन(No Christmas tree, no celebration)


इसराइल और हमास युद्ध के चलते कोई भी शहर अछूता नहीं रहा है। 7 अक्टूबर को हमास के दक्षिणी इजरायल में हमले के बाद दुनिया दूसरा महायुद्ध देख रही है हालांकि इस युद्ध में किसी भी शहर को नहीं छोड़ा है। यहां तक की आतंकी हमले की वजह से फिलिस्तीन शहर में 20000 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है जिसमें अधिकतर महिलाएं व बच्चे हैं। इसके अलावा इस युद्ध ने यीशु के जन्म स्थल फिलिस्तीनी के बेथहलम शहर को भी अछूता नहीं छोड़ा है। इस वजह से इस बात यीशु के जन्म स्थल पर ना कोई क्रिसमस ट्री है ना ही किसी प्रकार का कोई सेलिब्रेशन चारों ओर सन्नाटा ही सन्नाटा है। यहां की आबादी पूरी तरह से पर्यटक पर ही निर्भर है लेकिन युद्ध के कर की वजह से कोई भी पर्यटक यहां पर नहीं आया है। अलेक्जेंडर होटल के मालिक जॉय का भी यही कहना है कि इस बार कोई भी पर्यटक नहीं है। यह अब तक का सबसे थखराब क्रिसमस डे है। इस बार कोई क्रिसमस ट्री नहीं, कोई खुशी नहीं, कोई सेलिब्रेशन नहीं और ना ही कोई क्रिसमस की भावना।

No city has remained untouched by the war between Israel and Hamas. After the attack of Hamas in Southern Israel on October 7, the world is witnessing the second world war, although no city has been spared in this war. Even more than 20,000 people have died in Palestine city due to the terrorist attack, most of which are women and children. Apart from this, this war has also not left the Palestinian city of Bethlehem, the birthplace of Jesus, untouched. Because of this, there is neither a Christmas tree nor any kind of celebration at the birth place of Jesus and there is silence all around. The population here is completely dependent on tourists but due to war taxes no tourists have come here. Joy, owner of Alexander Hotel, also says that this time there are no tourists. This is the worst Christmas Day ever. This time there is no Christmas tree, no happiness, no celebration and no Christmas spirit.


Leave a Comment