इसराइल ने दी नई धमकी, दहशक या करारा जवाब (Israel gave new threat, terror or befitting reply)

काफी समय से इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध छेड़ रहा है जिससे चारों तरफ दहशक का माहौल बना हुआ है। किसी भी चीज चुराई ले हम आपको नई धमकी दी है। इजरायल की यह धमकी हमास के लिए दहशक है या करारा जवाब यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।(Israel gave new threat, terror or befitting reply)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

A fierce war has been going on between Israel and Hamas for a long time due to which there is an atmosphere of panic all around. We have given you a new threat if you steal anything. Read this article till the end to know whether this threat of Israel is a threat to Hamas or a befitting reply.

इसराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध (Fierce war between Israel and Hamas)

इसराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध चल रहा है और यह भीषण युद्ध के देशों तक फैल गया है। इसराइल और हमास दोनों ही देश एक दूसरे को करारा जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इसराइल ने हमास को करारा जवाब देते हुए नए साल के प्रथम सप्ताह में लेबनॉन के अंदर घुसकर एक ड्रोन अटैक के द्वारा हमास के डिप्टी चीफ सालेह अल-अरुरी को मार गिराया। इतना ही नहीं बुधवार के दिन तो शारी हद पार ही होगी की एक मरे हुए इंसान पर बम बारी की गई। बुधवार के दिन ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र पर दो बम धमाके किए गए। इस धमाके की वजह से 103 लोगों की मौत तथा 200 से अधिक संख्या में लोग जख्मी पाए गए। ऐसा कहा जा रहा है कि यह धमाका इसराइल के द्वारा करवाया गया है वह इस धमाके के बाद हमास में दहशक का माहौल बन गया है। इसी बीच इजरायल के प्रमुख ने धमकी देते हुए कहा कि जहां भी मौका लगेगा, वहां बदला लेंगे और ले भी रहे हैं।

There is a fierce war going on between Israel and Hamas and this fierce war has spread to the countries. Both Israel and Hamas are seen giving a befitting reply to each other. Giving a befitting reply to Hamas, Israel entered into Lebanon in the first week of the new year and killed Hamas Deputy Chief Saleh al-Arouri through a drone attack. Not only this, it would be beyond all limits to bomb a dead person on Wednesday. On Wednesday, two bomb blasts were carried out on the grave of former General Qasim Sulemani in Iran. Due to this blast, 103 people died and more than 200 people were found injured. It is being said that this blast was carried out by Israel and after this blast an atmosphere of terror has been created in Hamas. Meanwhile, the Israeli Chief threatened and said that wherever he gets the opportunity, he will take revenge and is taking it.

इसराइल ने ईरान में हुए इस हमले को लेकर कुछ भी बयान नहीं दिया है लेकिन मोसाल चिफ डेविड बर्निया ने पूर्व चीफ जवी जामिर के दौरान बयान दिया। डेविड बनिया ने बयान देते हुए कहा कि जावेद जावेद के नेतृत्व में ही इसराइल ने 1972 में फिलिस्तीनी के उग्रवादियों पर हमला किया था इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मोसाद एजेंसी उन सभी हथियारों को निपटने के लिए सज है जिन्होंने 7 अक्टूबर को हमला किया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है हमें बदला लेने में थोड़ा समय लग जाए जैसे की म्यूनिख हत्याकांड के समय लगा था। लेकिन हम उन लोगों जब जब मौका लगेगा तब तक जरूर बदला लेंगे, चाहे वह कहीं पर भी क्यों ना हो।

Israel has not given any statement regarding this attack in Iran, but Mosal Chief David Barnia gave a statement during the meeting of former Chief Zavi Jamir. Giving a statement, David Bania said that it was under the leadership of Javed Javed that Israel attacked Palestinian militants in 1972. Not only this, he also said that the Mossad agency is ready to deal with all those weapons which attacked on October 7. Was. Apart from this, he also said that it may take some time for us to take revenge like it took during the Munich massacre. But we will definitely take revenge whenever we get the chance, no matter where it is.

इजराइल का बयान (Israel’s statement)

इसराइल ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया यह हमला लेबनॉन पर नहीं था जबकि यह हमला उन सभी पर था जिन्होंने हमारे लोगों की हत्या की थी। इस हमले से अरुरी हि नहीं बल्कि हमास के 6 आतंकवादी भी डेर हो गए। डेविड बर्निया ने धमकी देते हुए यह भी कहा कि प्रत्येक अरब के लोग यह समझना कि अगर उनके बच्चों ने 7 अक्टूबर पर हुए हमले में अपनी भूमिका अदा की है तो उन्हें अपने बच्चों का सर गोद में दफ्तर धोना पड़ेगा यानी कि उनके बच्चों की हत्या कर दी जाएगी। इस इसराइल और हमास के युद्ध में सभी जगह ऐसा कहर मचा दिया है कि चारों ओर दहशक फैल गया है। और कोई भी देश किसी भी प्रकार का समझौता करने को तैयार नहीं है और ना ही इस युद्ध को विराम देने को सज है।

Israel issued its statement saying that this attack by us was not on Lebanon, whereas this attack was on all those who had killed our people. Due to this attack, not only Aruri but also 6 terrorists of Hamas were killed. David Barnia also threatened that every Arab should understand that if their children have played a role in the October 7 attacks, they will have to face the consequences of their children, that is, by killing their children. will be given. This war between Israel and Hamas has created such havoc everywhere that panic has spread all around. And no country is ready to make any kind of compromise nor is it ready to stop this war.

Leave a Comment