निवेश के लिए हो जाइए तैयार, जल्द आने वाला है धमाकेदार IPO

शेयर बाजार में निवेश करने वाले सभी निवेश धारकों के लिए जबरदस्त खबर लेकर आया हूं। जल्द ही हम सभी के बीच एक धमाकेदार IPO आने वाला है। क्या आप IPO मैं निवेश करना पसंद करते हैं अगर हां तो इस जबरदस्त IPO में निवेश करने से पहले आईपीएस संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जबरदस्त IPO

खबरों के मुताबिक पता चला है कि electric scooty बनाने वाली OLA Electric कंपनी का आईपीओ जल्द ही लांच होने वाला है। पता चला है कि आईपीओ जारी करने के लिए कंपनी ने SEBI के पास आवेदन भी कर दिया है। यह आईपीओ काफी जबरदस्त होने वाला है। टू व्हीलर बेचने वाली कंपनी का सबसे पहले आईपीओ 2008 में लॉन्च हुआ था उसके बाद अब इस ओला इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का आईपीओ लांच होने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक OLA Electric इस आईपीओ के जरिए 5500 करोड रुपए जुताने की योजना बना रही है।

IPO संबंधी जानकारी

आईपीओ के जरिए कंपनी 5500 करोड रुपए जुटाएगी कंपनी इस IPO के लिए ₹10 की face value वाले 9519195 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी कर सकती है। कंपनी द्वारा जारी किए गए पेपर के अनुसार OLA Electric के फाउंडर भावेश अग्रवाल के द्वारा 47.4 मिलियन शेयर बेचे जाएंगे। इसके अलावा अग्रवाल ने 45 लख रुपए का निवेश पुणे की ईवी स्टार्टअप कंपनी tark motorcycle में किया है‌।

IPO launch date

IPO की launch date को लेकर अभी तो कोई खबर नहीं आई है और ना ही कंपनी के द्वारा आईपीओ को जारी करने को लेकर किसी भी स्पेसिफिक तारीख का ऐलान किया गया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी द्वारा यह नए IPO 2024 के प्रथम महीने के अंत तक कभी भी जारी किया जा सकता है। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को तीन से चार दिन का समय भी दिया जा सकता है। और IPO का allotment, subscription के एक दिन बाद हो सकता है।

कंपनी के रिकॉर्ड डाटा

OLA Electric कंपनी के रिकॉर्ड देखें तो कंपनी की वित्तीय स्थिति में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। Financial year 2023 के अनुसार कंपनी का टोटल रिवेन्यू 2630.93 करोड रुपए कर रहा है। जबकि 1 साल पहले यानी की 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 372.41 करोड रुपए का था। इस हिसाब से तो आप लोग भी अनुमान लगा सकते हैं की कंपनी के रेवेन्यू में कितने ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है यह ग्रोथ कम से कम पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष 7 गुना से अधिक है। ऐसा नहीं है कि कंपनी में सिर्फ Growth ही देखने को मिली बल्कि कंपनी के घाटे में भी वृद्धि हुई है। सन 2022 में कंपनी का घाट 794 पॉइंट 10 करोड रुपए का था जो की 2023 में बढ़कर 1472 करोड रुपए का हो गया। यानी कि घाटे में दुगनी वृद्धि हुई है। परंतु घाटे से ज्यादा कंपनी में 7 * से भी अधिक का मुनाफा देखने को मिला है इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह आईपीओ आप सभी को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है।

निष्कर्ष:- इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को OLA Electric के नए आईपीओ के लांच होने संबंधी जानकारी दी गई है आशा करता हूं दी गई जानकारी आप सभी के लिए बड़ी ही काम की होने वाली है। परंतु किसी भी प्रकार की निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले।

Leave a Comment